भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बहुत सारर फेर-बदल चल रहे है जिसके चलते भारतीय ट्राम की काया पलट ही हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान से लेकर कोच तक सभी बदल चुके है जिसके चलते आज के समय मे हर जगह भारतीय क्रिकेट टीम की ही चर्चा हो रही है. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री जी थे जिनकी जगह अब भारतीय टीम का कप्तान राहुल द्रविड़ को बना दिया गया है. टीम के कप्तान की बात करे तो विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है जिंसके चलते टीम में उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया है. बोला जा रहा है कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह BCCI के अध्य्क्ष सौरव गांगुली जी है.
ऐसा इसलिए क्योंकि सौरभ गांगुली और विराट कोहली के बीच मे काफी गर्मा-गर्मी चल रही है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह उन्ही की बाते हो रही है. बताया जा रहा है विराट कोहली BCCI अध्य्क्ष सौरव गांगुली के फैसलों से बिल्कुल भी खुश नही है. इसी चलते दोनो के बीच मामले को सुलझाने कपिल देव सामने आए है और उन्होने दोनो के बीच के मामले मो सुलझाने के लिए बहुत बड़ी बात बोली हज और कहा कि आपसी मामले के चक्कर मे देश का नुकसान नही होना चाइए. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच मे चल रही गर्मा-गर्मी के ऊपर कपिल देव ने क्या कहा है.
कपिल देव ने दी विराट और कोहली को आपसी रंजिश समाप्त करने की राय, बोले “टीम और देश के लिए यही है बेहतर”
कपिल देव, क्रिकेट की दुनिया मे शायद ही कोई होगा जो कि इस नाम को नही जानता होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कपिल देव ने अपने जीवन मे काफी कुछ हासिल किया है और पूरी दुनिया मे भारत देश का नाम रोशन किया है. बोला जाता है कि अगर कपिल देव नही होते तो आज क्रिकेट नही होता. यही कारण है कि कपिल देव को इतनी ज्यादा इज़्ज़त और सम्मान दिया जाता है. कपिल देव के बारे में बताए तो इन्होंने भारत को पहला विश्वकप जीताया है और इंग्लैंड में भारत का झंडा लहराया है. यही कारण है कि कपिल देव को क्रिकेट की दुनिया मे इतनी इज़्ज़त और सम्मान दिया जाता है. बोला जाता है कि कपिल देव जी कहा कोई भी नही टालता है क्योंकि सभी उनकी काफी इज़्ज़त करते है. इन दिनो चल रही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बीच मे गर्मा-गर्मी को लेकर कपिल देव जी ने बहुत बड़ी बात बोली है जिंसके चलते उनका कहना है कि “जितना जल्दी हो सके दोनो अपने बीच के आपसी मामले को सुलझा ले क्योंकि इसमें किसी ओर का नही बल्कि टीम का ही नुकसान है जिसके चलते दोनो विराट और सौरभ एक-दूसरे को फ़ोन करके बात करे और इस मामले को सुलझाए.” आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि कपिल देव ने विराट कोहली के बारे में अपनी क्या राय रखी.
0 Comments
pls don't spam in the comment section